क्षेत्रीय विधायक ने लगाया जनता दरबार

हरदोई- क्षेत्रीय विधायक ने हर माह की तरह इस बार भी प्रति माह की पांच तारीख को आयोजित जनता दरबार के तहत इस माह की पांच तारीख को आयोजित कर जनता की समस्या सुनी और उनका निस्तारण भी किया विधायक ने बेहंदर स्थित भाजपा कार्यालय पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे विधायक का सुबह से इंतजार कर रहे फरियादियो के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई जैसे ही विधायक की गाडी पार्टी कार्यालय के समाने रुकी तो लोगो ने विधायक को गाडी के पास से ही स्वागत करते हुए कार्यालय तक ले गया.विधायक

विधायक ने एक-एक करके सभी की शिकायते सुनी और उनका निस्तारण भी करने का प्रयास किया और कुछ को अधिकारियो से निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया इस दौरान करीब बीस से इक्कीस शिकायते आयी जिनमे कुछ का निस्तारण विधायक ने अधिकारियो से बात कर निस्तारित किया कुछ को आपने पास रखकर निस्तारण कराने के लिए इस दौरान फरियादियो में करीम नगर निवासी चन्द्रिका ने बताया कि उनको क़रीब दस वर्ष पूर्व उनको ग्राम प्रधान के द्वारा भूमिहीन होने के कारण उनको पट्टा हुआ था जिस पर मौजूदा ग्राम प्रधान के एक करीबी व्यक्ति ने जबरन कब्ज़ा कर लिया है और प्रार्थी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत कर चुका है.

[ये भी पढ़ें: राधानगर में बिजली के तार के सम्पर्क में आने से गाय की मौत]

उसने कई बार इस सम्बन्ध में कासिमपुर थाने और उपजिलाधिकारी संडीला,और जिलाधिकारी से भी शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक उनको कब्ज़ा नहीं मिल सका है आज जब क्षेत्रीय विधायक ने जब उनके प्रार्थना पत्र जब विधायक ने थाना कासिमपुर एसओ को नियमानुसार कार्यवाही करने को लिखने के बाद प्रार्थी को कुछ न्याय की आस जग गई है.Hardoi MLAऐसे ही तमाम शिकायती पत्र दिए गए जिनमे अवैध कब्जे , कोटेदार द्वारा राशन न देना, बिजली , सड़क निर्माण , पीने के पानी की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना में आपत्रो को आवास दिए जाना और पात्रो को नहीं आदि शिकायती पत्र विधायक को सौपे गये इस दौरान सुधाकर सिंह उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अवध प्रान्त, सुरेश पाल वर्मा मंडल अध्यक्ष, अवधेश सिंह उपाध्यक्ष मंडल, विवेक सिंह, वीरसेन सिंह, उदयप्रताप सिंह प्रधान, रामदेव दिवेदी, लवकुश सिंह चंदेल मंडलमहामंत्री, विनोद कुमार मीडिया प्रभारी, विमल कुमार यादव, गोविन्द कुमार बूथ अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.