Redmi के फोन की सेल कितनी जल्दी खत्म होती है यह तो हम सभी जानते हैं मगर 18 जनवरी को शुरू हुई सेल मात्र 1 मिनट से भी कम समय में खत्म हो गई. जी हां, 18 जनवरी 2018 को दोपहर 12 बजे Redmi के सबसे सस्ते फोन 5A की ओपन सेल 1 मिनट में ही छू-मंतर हो गई.फोटो में साफ देखा जा सकता है कि 12:02 PM पर Redmi 5A सारा का सारा सोल्ड आउट हो चुका है. किसी भी कलर या किसी भी वैरियंट में यह फोन सेल में उपलब्ध नहीं है. यह स्क्रीन शॉट स्टॉक आउट होने के 1 मिनट बाद का है. इसका मतलब साफ है कि बस वही लोग इस फोन को खरीद पाए हैं जो पहले से ही Mi वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट पर नजर गड़ाए बैठे थे, अगर जिन्होंने सोचा होगा कि 12:00 बजे के बाद ही वेबसाइट ओपन करेंगे तो तब तक तो फोन सोल्ड आउट हो चुके होंगे.
क्या है फोन की खासियत
Redmi 5A फ़ोन 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ Redmi का पहला सबसे सस्ता फोन है. अपने दमदार प्रोसेसर के लिए विख्यात शाओमी पर लोगों का ट्रस्ट इस कदर बढ़ता जा रहा है कि सेल 1 मिनट से पहले ही खत्म हो जाती है. हालांकि इस बात की जानकारी लग पाई है कि इस 1 मिनट में कितने फोन आर्डर किए गए.
Redmi 5A की विशेषताएं
Redmi 5A वेबसाइट पर निम्न तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे
1. ग्रे,
2. डार्क ग्रे
3. गोल्ड
भारत में Xiaomi Redmi 5A की कीमत
रैम/स्टोरेज – कीमत
2GB/16GB – 4,999 रुपये
3GB/32GB – 6,999 रुपये
Xiaomi Redmi Note 4 फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले – 5 इंच एचडी
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर
ग्राफिक्स – एड्रेनो 308 जीपीयू
रियर कैमरे – 13 मेगापिक्सल
वज़न – 137 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
बैटरी – 3000 एमएएच