अकोला शहर वाहतुक नियंत्रण शाखा ने गुरुवार 23 नवम्बर सुबह से शहर में ऑटो व वाहनोपर कार्यवाही करना शुरु कर दिया था. दोपहर तक चली इस कार्यवाही में अनेक वाहनों को नियंत्रण शाखा में जमाकर दंड की वसुली की गई. इस कार्यवाही से वाहनधारको में खलबली मच गई थी.शहर में निजी ऑटो, ग्रामीण परमिट होने पर भी अकोला शहर मे घुम रहे. ऑटो परमिट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई. अवैध रुप से प्रवास करने वाले वाहनो को भी नियंत्रण शाखा मे जमा किया गया. इस कार्यवाही में वाहतुक शाखा में लगभग 72 वाहनों को जमा कर दंड कि वसुली की गई.इस कार्यवाही में वाहन धारको से 52 हजार रुपये की दंड स्वरुप वसुली की गई.
ऑटो चालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब अकोला शहर वाहतुक नियंत्रण शाखा के द्वारा बिना परमिट और ग्रामीण परमिट वाले ऑटो को सीज कर उनपर कार्यवाही करना शुरू कर दिया. कुछ ऑटो बिना परमिट तो कुछ ग्रामीण परमिट वाले ऑटो शहर में दौड़ाये जा रहे थे. शहरी परमिट ऑटो चालकों द्वारा शिकायत किये जाने पर वाहतुक नियंत्रण शाखा अकोला द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया.
[स्रोत- शब्बीर खान]