मुंबई में लातूर में उपनगरीय रेल गाड़िया के लिये कोच और मेट्रो के कोच बनाने की फैक्ट्री के लिये मान्यता दी

लातूर में उपनगरीय रेल गाड़िया के लिये कोच और मेट्रो के कोच बनाने की फैक्ट्री के लिये रेलमंत्री पियुष गोयल ने दि मान्यता महाराष्ट्र का लातूर जिला मराठवाडा में आता है । सबसे ज्यादा आकाल मराठवाडा में रहता है ।

देवेंद्र फडणवीस और मंत्री संभाजी पाटील

उस वजह से सबसे कम रोजगार के अवसर मराठवाड़ा में रहता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर के अथक परिश्रम से भारत के रेल मंत्री पियुष गोयल ने लातूर में उपनगरीय रेल गाड़िया के लिये कोच और मेट्रो के कोच बनाने की फैक्ट्री के लिये मान्यता दी।

इससे मराठवाडा के आर्थिक आणि औद्योगिक विकास के लिये बढी चालना मिलेगी । इससे मराठवाडा में रोजगार की संधी उपलब्ध हो जायेगी रेल हमारे जिंदगी का अहम हिसा बन गया है । हर रोज रेल से सफर करने वाले करोडो लोग भारत के नॉर्थ से साऊथ और पुरब से पश्चिम सब जगह रेल बीकरी हुए है ।

बिना ट्राफिक के एक जगह से दुसरे जगह जल्दी पहुंचाने का साधन है । भारतीय रेलवे, एशिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के रूप में जाना जाता है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है । शताब्दी ट्रेन सबसे तेज चलने वाली भारत की रेल है प्रति 150 घंटा तेज रफ्तार से चलती है । और नीलगिरी एक्सप्रेस प्रति घंटा 10 किमी चलती है । हमारे भारत में रेल का स्वतंत्र मंत्रालय है ।

[स्रोत- बाळू राऊत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.