सोमवार को हैदराबाद के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का 39वां मैच रात्रि 8:00 बजे से खेला जाएगा. जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी. एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम सीजन 11 में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 9 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ 6वें पायदान पर बनी हुई है. यदि बेंगलुरु को आईपीएल 2018 के अंतिम चार में पहुंचना है तो आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी तो आइए आपको बेंगलुरु के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो इस मैच में जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं.
एबी डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल 2018 में अब तक 3 अर्धशतक सहित सात मैचों में 281 रन बना चुके है जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 90 रन रहा है जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाया था. यदि डिविलियर्स के छक्कों की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2018 में अब तक 23 छक्के लगाए हैं, बेंगलुरु को इस मैच में जीत चाहिए तो एबी डिविलियर्स को ऐसी ही एक ताबड़तोड़ पारी खेलनी होगी.
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली वैसे तो आईपीएल 2018 में अब तक 9 मैचों में 357 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वालों की सूची में छठे पायदान पर बने हुए हैं उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं जिनमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन रहा है जो उन्होंने 17 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. यदि विराट कोहली अपनी टीम को आईपीएल 2018 के अंतिम चार में पहुंचाना चाहते हैं तो इस मैच में उन्हें अपने बल्ले से कमाल कर दिखाना होगा.
क्विंटन डी कॉक
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के लिए आईपीएल 2018 का सीजन बहुत बेहतरीन रहा है जिस तरह वो विकेट के पीछे कमल करते है उसी प्रकार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है क्विंटन डी कॉक ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए सीजन 11 में अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 201 रनों का योगदान दिया है उनके बल्ले से इस दौरान 1 अर्धशतक निकला है. किंतु इस मैच में उनसे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीदें होंगी.