रतलाम कलेक्टर का ग्रामीण स्कूलों में दौरा

ratlam-collector

रतलाम 16 मार्च 2022 रतलाम जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रयत्नशील कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम जब भी कभी दौरे पर जाते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल जरूर देखते हैं बच्चों से बात करते हैं पढ़ाई का स्तर देखते हैं बुधवार को जब सैलाना क्षेत्र के भ्रमण पर निकले तो सैलाना से लगे हुए ग्राम बागरियों की खेड़ी एवं इसी विकासखंड के ठेठ अंदर के गांव बायडी के स्कूलों में पहुंचे जहां बच्चों से बातचीत की स्कूलों में व्यवस्थाओं  का जायजा लिया मध्यान भोजन की जानकारी प्राप्त की बागरियो की खेड़ी प्राइमरी स्कूल में पाई गई कई कमियों को देख कर कहा कि यह पंचायत सचिव की जिम्मेदारी है कि स्कूल में जरूरी कार्य करवाएं बायडी के स्कूल मैं बच्चों से बुक्स पड़वाई उनके ज्ञान को परखा स्कूल में दर्ज 300 की संख्या के विरुद्ध मात्र 67 बच्चे उपस्थित पाए गए पूछने पर प्राचार्य ने बताया कि त्योहारों की वजह से स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं कलेक्टर ने कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी जहां के प्राचार्य तथा टीचर जागरूक हैं वहां बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहती है कलेक्टर के इस दौरे में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर भी उपस्थित रही।

फिर भी न्यूज जितेन्द्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.