रामनाथ कोविंद ने भारत के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के पद की शपथ ग्रहण की साथ ही साथ उन्होंने भारत के संविधान की रक्षा के लिए भी शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति पद की गोपनीयता और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें 20 जुलाई को निर्णय हुआ था कि भारत के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनेंगे उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपना कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा किया उसके बाद उन्होंने भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके भविष्य की सफलता और देश की उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं.
शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी शामिल थे शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों के साथ सलामी दी गई.
Ram Nath Kovind sworn in as the 14th President of India pic.twitter.com/ThzEFb3Wte
— ANI (@ANI) July 25, 2017
रामनाथ कोविंद के गाँव कानपुर देहात में जश्न का माहौल बना हुआ है जैसे ही रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली उसके बाद कानपुर देहात के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ढोल गाजे-बाजे के साथ वह नाचने लगे और जश्न मनाने लगे.
UP: People celebrate at village of President #RamNathKovind in Kanpur Dehat district after being sworn-in as the 14th President of India pic.twitter.com/j7zL4q986U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2017
शपथ ग्रहण करने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने पहले भाषण में कहा हम अलग-अलग जरूर हैं लेकिन हम एकजुट होकर अपने देश को आगे बढ़ाएंगे.