राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणगारा में बालिकाओं को की गई साइकिल वितरित

आज दिनांक 13 नवंबर 2017 को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघारा की ओर से लंबी दूरी तय करके आने वाली एवं शिक्षा मे उच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई।JIC college Singaraमुख्य अतिथि महोदय सरपंच साहब: श्रीमान उगमा राम जाजुन्दा, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणगारा प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती सरोज पारीक, व्याख्याता श्रीमान रामनिवास जी नोगिया, राजेंद्र सिंह चौधरी एवं माधुरी मैम, योगेश जी शर्मा, बिना मैम, गायत्री मैम, स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षण मास्टर PTI श्रीमान रामरतन डोडवाडीया सर ने मिलकर बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई।

जिसमें श्रीमान विजय सिंह चौधरी ने कहा कि विद्यालय से लंबी दूरी तय करके आने वाली बालिकाओं को घर से आने जाने मे राहत पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा दी जा रही योजना के तहत बालिकाओं का फार्म भरवाया गया तथा सरकार के द्वारा प्राप्त साइकिल का आज दिनांक 13 नवंबर 2017 को बाल दिवस के 1 दिन पूर्व में साइकिल वितरण करके इनका मनोबल अफजाया गया। JIC Singaraप्रधानाचार्य ने बताया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल के स्टाफ ने गत 4 वर्षों से लगातार रिजल्ट 100% दिया है जिसमें गत वर्ष यह विद्यालय सीनियर सेकेंडरी हुआ, जिसमें सबसे हाई परसेंटेज सिणगारा के चमालिसा क्षेत्र मे 100 % रिजल्ट 12&10th क्लास का रहा हैं।

सिनियर क्लास के लेक्चर पोस्ट पर एक भी व्याख्याता नहीं था। फिर भी विद्यालय ने यह 100% रिजल्ट दिया है इस वर्ष 2017-18 में वर्तमान में व्याख्याताओं की पोस्ट के पर सभी व्याख्याता कार्यरत है जो रात-दिन मेहनत करके बच्चों को तैयारी करवाते हैं ताकि और ज्यादा विद्यालय का रिजल्ट मिल सके।

श्रीमान उगमा राम जाजुन्दा ने कहा कि विद्यालय में ग्रामीण तथा ग्रामीण के आसपास के सभी क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं का नामांकन होना चाहिए एवं सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्कूल स्टाफ को मेहनत करनी चाहिए। जबकि प्रिंसिपल व समस्त स्टाफ के माध्यम से ही इस विद्यालय के हाई सेकेंडरी क्लास का वर्ष 2016-17 का रिजल्ट 100 % रहा।

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाई सेकेंडरी उच्च कक्षा में प्राप्त सब्जेक्ट भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास जो कि बच्चे का एक भविष्य का निर्माण करते हैं । एवं बच्चे के उच्च नौकरी पाने हेतु सब्जेक्ट विद्यालय को मिले हैं यह सिणगारा के निवासीयो का भाग्य है।

[स्रोत- धर्मी चन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.