मुम्बई में रोज मध्य और पश्चिम रेल से करोडो लोग सफर करते है। मुम्बई में लोग दो वक्त की रोटी के साथ साथ सबसे बड़ी चिंता की बात आने-जाने का सफर हैं। भीड़भाड़ वाले शहर में गाडी पकड़ना बहुत मुश्किल बात है और दूसरी समस्या ये है कि टिकिट घर के पास खड़े रहकर टिकट निकलना तथा टिकट निकालने के बाद उसको सम्भाल के रखना। अगर टिकट गिर जाये तो गयी भैस पानी में।
आज कल के कंप्यूटर्स युग ने तो धूम मचा रखी है। कई तरह के ऐप मार्केट में आये है। नई टेक्नॉलॉजी विकसित हुए है । ई-टिकिट, एसएमएस की सुविधा, ऑनलाइन टिकिट, और अब आपको भी मोबाईल स्कैन करके टिकट मिलेगा. मतलब अब आपको टिकट के लिए क़तर में खड़े होने कि जरूरत नहीं।
जल्द ही, मोबाइल स्कैन को ट्रेन टिकट मिलेगा। इस सेवा को इस साल दिसंबर से मध्य और पश्चिमी रेलवे के 10 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों में प्रदान किया जाएगा। मध्य और पश्चिमी रेलवे यात्री मोबाइल पर अल्फा-न्यूमेरिक संदेशों को स्कैन करने में सक्षम होंगे, एक ट्रेन टिकट लेंगे।
इस तरह, स्मार्ट फोन पर खींची गई टिकट की मुद्रित प्रतिलिपि रेलवे स्टेशन में स्थापित मशीन को अल्फा-न्यूमेरिक संदेश स्कैन करने के तुरंत बाद ही ली जा सकती है। इसलिए, टिकट के लिए कतार में खड़े होने में समय लगेगा।
[स्रोत- बालू राऊत]
















































