डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बरेली में सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है । पीड़ितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ भूमि और घर भी मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक सरकार से सहायता दिलाएंगे जिस की कवायद शुरू हो गई है ।
विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बरन में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी जिस पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संवेदना जताई उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में रु 700000 का चेक मिलेगा ।
इसमें रु 200000 मुख्यमंत्री राहत कोष और रु 500000 सर्व बीमा के शामिल हैं। भूमिहीन होने के होने पर पीड़ित परिवार को ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आवंटित की जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मृतकों के परिवार को आवाज दिया जाएगा ।
विधायक जी ने बताया कि आवास और भूमि के आवंटन के लिए राजस्व और ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । जल्द ही इस संबंध में ग्राम पंचायत की बैठक होगी जिसमें भूमि आवंटन और आवास के लिए प्रस्ताव पारित होंगे पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है ।
[स्रोत- बब्लू]