गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगारा अजमेर

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगारा अजमेर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विद्यालय के PTI- श्रीमान रामरतन जी डोडवाडिया ने अपनी तरफ से विद्यार्थियों को “मार्च पास्ट पीटी, परेड” की तैयारी करवाई एवं विद्यालय भवन की साफ सफाई की गई तथा झंडारोहण स्थल के मंच को सजाया गया ।

Republic Day

26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस प्रातः 9:15 बजे से मनाया जाएगा इस दिन भारतीय हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि 26 जनवरी 1950 को संविधान बनकर तैयार हुआ तथा इसको लागू करवाने में योगदान देने वाले और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले महान पूर्वजों को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन इसे हर साल क्यों मनाया जाता है ? इसके पीछे गौरवशाली इतिहास है हम इसलिए ऐसा करते हैं कि हमारी नई पीढ़ी को पता
चल सके की विभिन्नताओं से भरे इतने बड़े देश को एक धागे में हमारे राष्ट्रीय पर्व के रूप पिरोते हैं और जिनसे हमारे अस्तित्व और संस्कृति की पहचान जुड़ी है ।

उन्हें पारंपरिक तौर पर मनाते रहने से ही देश की खातिर कुछ भी कर गुजरने की जन भावना जागृत होती है जिसे देश और मजबूत होता है । और गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है इसी दिन सन 1950 को भारत सरकार अधिनियम एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था एक स्वतंत्र गणराज्य बनाने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और २६ जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण
स्वराज घोषित किया था । यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है अन्य दो “स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती “।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.