बॉलीवुड में लिंकउप और ब्रेकअप की ख़बरों का आना जाना हमेशा से ही लगा रहता है. कई बार तो बात शादी तक पहुच जाती है. लेकिन इन बातों के अलावा बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई. बड़ी बात यह है इन अभिनेत्रियाँ ने इस बात को स्वीकार भी किया है और इसके बाद अब शादी के बाद वो अपने बच्चों को जन्म देने के बाद अपने पतियों के साथ एक खुशाल जीवन बिता रही है. तो आज हम आपको इस एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहें है जो हुई थी शादी से पहले प्रेग्नेंट.
लीसा हेडन :
लीसा हेडन बॉलीवुड की अभिनेत्री होने के साथ साथ एक मॉडल भी है. हालही में उन्होंने एक बच्चें को जन्म दिया है. इस बात की जानकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करके दी थी. लेकिन क्या आपको पता है लीसा ने इस बच्चे को जन्म सिर्फ 8 महीनों में दिया है. इसका मलतब यह है लीसा अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी. लीसा के पति का नाम दीनो लालवानी है. बता दें लीसा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘आएशा’ से की थी.
कोंकणा सेन शर्मा :
कोंकणा सेन शर्मा और उनके को-स्टार रह चुके एक्टर रणवीर शौरी ने इतनी जल्दबाजी में साल 2010 में शादी कर ली थी, इस शादी की खुलासा तब हुआ जब कोंकणा ने सिर्फ 7 महीनों में ही एक बेटे को जन्म दे दिया था और उनके बेटे का नाम हारून है. दरअसल कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी इसीलिए दोनों ने जल्दबाजी में शादी की अनाउंसमेंट कर दी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा सीन नहीं टिक पाई अब दोनों ऑफिशियली अलग हो गये हैं.
श्रीदेवी :
बॉलीवुड की एक्ट्रेस रूप की रानी यानि श्रीदेवी इस फिल्म ‘रूप की रानी चोरो का राजा’ के दौरान बोनी कपूर और श्रीदेवी की नजदीकियां इस हद तक बढ़ गयी थी. उसी दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट भी हो गयी थी. लेकिन जब श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई तब बोनी कपूर शादीशुदा थे. लेकिन इसके बाद बोनी कपूर को अपनी पहली पत्नी मोना कपूर से तलक लेना पड़ा और श्रीदेवी से शादी करनी पड़ी. शादी के करीबन 7 महीनों बाद ही श्रीदेवी ने बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म दिया.
अमृता अरोड़ा :
बॉलीवुड की एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा खान की छोटी बहन है लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी अमृता की किसी भी तरह के अफेयर कोई भी खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन बाद में इस खबर ने सबको चौंका दिया, जब अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद अमृता अरोड़ा नें अपने बड़े बेटे को जन्म दिया. वैसे बता दें अमृता की शादी बिजनेसमैन शकील लड़क से की है और अपनी फैमिली के साथ एक खुशाल जीवन बिता रही है.
सेलिना जेटली :
सेलिना जेटली ने मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद बॉलीवुड में अपना कदम साल 2003 में आई फिल्म ‘जानशीन’ से रखा. लेकिन इस समय सेलिना बी-टाउन की इस दुनिया से काफी दूर है. सेलिना जेटली ने साल जुलाई 2011 में अपने ब्वॉयफ्रेंड पीटर हॉग से शादी की और 8 महीनों में ही जुड़वा बच्चों विराट और विंस्टन को जन्म दिया. कहा जाता है की सेलिना भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थी. शादी के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करते हुए नहीं देखा गया है.
अनुष्का शंकर :
मशहूर सितारवादक और म्यूजिशियन अनुष्का शंकर भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. अनुष्का शंकर अपने ब्वॉयफ्रेंड और ब्रिटिश फिल्म मेकर जो राइट से 26 सितंबर 2010 में शादी की और शादी होने के 5 महीने बाद ही 22 फरवरी 2011 को बेटे जुबिन शंकर राइट को जन्म दिया था.
सारिका :
सारिका का अफेयर साउथ के सुपर स्टार कमल हासन के साथ चल रहा था. इतना ही नहीं ख़बरों के मुताबिक कमल अपनी पहली से तलाक लेने के बाद सारिका के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. लेकिन कुछ दिनों बाद यह खबर सामने आई की सारिका प्रेग्नेंट हो गयी है. इसके बाद कमल ने सारिका के साथ साल 1988 में शादी कर लि थी. शादी के कुछ महीनों बाद श्रुति हासन का जन्म हुआ और साल 1991 में सारिका ने एक और बेटी अक्षरा को जन्म दिया. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा सालों तक नहीं टिक पाई और साल 2004 में दोनों का एक दुसरे से तलाक हो गया.
महिमा चौधरी :
महिमा चौधरी ने अपने करियर में ‘परदेस’, ‘दिल क्या करे’, ‘लज्जा’, ‘धड़कन’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी कई सफल फ़िल्में दी है. महिमा की शादी की खबर ने सबको चौका दिया था. लेकिन इस शादी की वजह यह थी की महिमा भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी. महिमा चौधरी नें बॉबी चौधरी से साल 2006 में शादी की और शादी के कुछ महीनों बाद ही महिमा ने एक बेटी को जन्म दिया. बता दें इस समय महिमा अपने पति बॉबी चौधरी से अलग हो चुकी है.