प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर ने नशामुक्त समाज बनाने के संदेश के साथ निकाली आकर्षक झाँकी

शिवहर: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर के तत्वावधान में नशामुक्त समाज बनाने के संदेश के साथ आकर्षक झाँकी निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए भ्रमण कर लोगों मे नशामुक्त समाज बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने का महान कार्य किया।Manmohak Jhankiझाँकी को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के समीप स्थित प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर से झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया। जिसमे बडी संख्या में युवा वर्ग शामिल होकर नशामुक्त हो समाज अपना अभियान को मजबूती प्रदान करने का काम किया। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर की संचालिका भारती दीदी ने झाँकी भ्रमण के दौरान बताया कि हमारा मानना हैं कि व्यसनमुक्त एवं नशामुक्त समाज बनाकर ही विश्व कल्याण संभव हैं।




अतः इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य हैं और यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। वहीं झाँकी में शामिल युवा समाजसेवी विक्की गुप्ता ने बताया प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर के द्वारा व्यसनमुक्त एवं नशामुक्त समाज बनाने का प्रशंसनीय पहल किया गया हैं जिसका लोगों पर व्यापक असर पड़ेगा। जबकि आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र ने बताया नशा पूरे समाज को दिमक की भांति खोखला करता जा रहा हैं।

जिससे समाज को मुक्ति दिलाना अतिआवश्यक हैं। झाँकी में संजय कुमार, स्वदेश कुमार, तुलसी कुमार, सूरज कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार इत्यादि सहित बड़ी संख्या में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शिवहर से जुड़े हुए अनुयायियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.