हरदोई- शासन द्वारा मंजूर किये गये आवासो की फीडिंग में आ रही दिक्कतो को दुर करने के लिये कल विकास भवन के स्वर्ण जयंती कक्ष में जिले के आवास फ़ीडिंग की प्रग्रति पर विचार विमर्श किया गया. वित्तीय वर्ष में चयन किये गये आवासो की फ़ीडिंग इस समय जिले में आनलाईन की जा रही है.बैठक में सीडीओ आनंद कुमार ने कहा की लाभार्थी के खाते में पैसा जाते ही आईडी जनरेट होनी चाहिए और उनके जॉब कार्ड भी फ़ीड होना चाहिये जिससे आवास का मास्टर रोल भेजा जा सके और आवास फ़ीडिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिये प्रधानमंत्री आवास की जियो टैगिंग अब दस मीटर के दायरे में हो सकेगी सीडीओ ने बताया कि आवास आवांटन के साथ लाभार्थी का जाब कार्ड गलत फ़ीड होने पर उसके परिजनो को जाब कार्ड का मास्टर रोल जारी हो सकेगा.
बैठक में विकास और डीआरडीए के अधिकारियो के साथ सीडीओ ने बैठक में बताया की सीआरडी पार्थसारथी सेन शर्मा ने उक्त दिशा निर्देश दिये थे जिनको पालन करने के निर्देश दिये गये है बैठक में कछौना बीडीओ को आवास फ़ीडिंग की प्रगति धीमी होने के कारण उनको स्थिति सुधारने के निर्देश दिये।
जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने सभी बीडीओ को आदेश का अनुपालन करने और दिसम्बर तक आवास फ़ीडिंग का सारा काम पूरा कराने के और आवास निर्माण की मजदूरी भी जारी करने के निर्देश दिये बैठक में सभी बीडीओ के साथ सहायक विकास अधिकारी और एपीओ मौजूद रहे.
[स्रोत- लवकुश सिंह]