प्रधानमंत्री आवास योजना की फीडिंग की दिक्कतें दूर की जाये

हरदोई- शासन द्वारा मंजूर किये गये आवासो की फीडिंग में आ रही दिक्कतो को दुर करने के लिये कल विकास भवन के स्वर्ण जयंती कक्ष में जिले के आवास फ़ीडिंग की प्रग्रति पर विचार विमर्श किया गया. वित्तीय वर्ष में चयन किये गये आवासो की फ़ीडिंग इस समय जिले में आनलाईन की जा रही है.PM Aawas yojna feeding correctionबैठक में सीडीओ आनंद कुमार ने कहा की लाभार्थी के खाते में पैसा जाते ही आईडी जनरेट होनी चाहिए और उनके जॉब कार्ड भी फ़ीड होना चाहिये जिससे आवास का मास्टर रोल भेजा जा सके और आवास फ़ीडिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिये प्रधानमंत्री आवास की जियो टैगिंग अब दस मीटर के दायरे में हो सकेगी सीडीओ ने बताया कि आवास आवांटन के साथ लाभार्थी का जाब कार्ड गलत फ़ीड होने पर उसके परिजनो को जाब कार्ड का मास्टर रोल जारी हो सकेगा.

बैठक में विकास और डीआरडीए के अधिकारियो के साथ सीडीओ ने बैठक में बताया की सीआरडी पार्थसारथी सेन शर्मा ने उक्त दिशा निर्देश दिये थे जिनको पालन करने के निर्देश दिये गये है बैठक में कछौना बीडीओ को आवास फ़ीडिंग की प्रगति धीमी होने के कारण उनको स्थिति सुधारने के निर्देश दिये।

जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने सभी बीडीओ को आदेश का अनुपालन करने और दिसम्बर तक आवास फ़ीडिंग का सारा काम पूरा कराने के और आवास निर्माण की मजदूरी भी जारी करने के निर्देश दिये बैठक में सभी बीडीओ के साथ सहायक विकास अधिकारी और एपीओ मौजूद रहे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.