पोस्ट ऑफिस खाते को भी करना होगा आधार कार्ड से लिंक

केंद्र सरकार फर्जी मामलों से निपटने के लिए आए दिन नए नए कदम उठा रही है जिसमें आधार कार्ड एक अहम रोल निभा रहा है.  जब से आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट इत्यादि से लिंक करने का प्रावधान जारी किया है तब से फर्जी मामलों की संख्या में भारी गिरावट आई है. इन आंकड़ों को देखकर केंद्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है.Aadhar Cardजिसके अंतर्गत आपको बैंक खातों, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट खातों और मोबाइल नम्बरो को भी करवाना होगा. आधार कार्ड से लिंक और इसके अलावा राष्ट्रीय बचत पत्र योजना पीपीएफ औऱ किसान पत्र को भी आधार से जोड़ना होगा. जिसके लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2017 तक का वक्त दिया है.

चार अलग अलग सम्बध में हुआ नोटीस जारी

1) ड्राइविंग लाइसेंस
फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की वजह से केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है एक व्यक्ति के कई लाइसेंस होने पर गुमराह किया जा रहा है.जल्द ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से करवा लें लिंक नही तो आपका लाइसेन्स हो जाएगा रद्द. जिसकी आखरी तारीख़ है 31 दिसम्बर 2017.

[ये भी पढ़ें: आधार कार्ड खोने पर घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस से पाएं नया आधार कार्ड]

2) मोबाइल नंबर  
पहले कोई एक आप आई और फोटो  लेकर सिमकार्ड खरीद सकता था मगर अब सरकार ने मोबाइल नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है जिसके अंतर्गत अगर आपकी ID पर कोई और सिम कार्ड चला भी रहा है तो आधार कार्ड से लिंक ना होने की कारण उस SIM पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद हो जाएंगी. इसके लिए आप अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जाकर आधार से लिंक करवा लें

[ये भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई]

3) पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट खाते
आज ही जाए अपने पोस्ट आफिस और अपना डिपॉजिट खाते को आधार कार्ड से लिंक करा लें तभी आप अपने पोस्ट ऑफिस डिपाजिट खाते का लाभ उठा पाएंगे.

4) किसान पत्र
किसान भइयो से अनरोध है कि अपने किसान पत्र को भी जल्द से जल्द आधार से लिंक करवाये. आपका किसान पत्र जब आधार से लिंक हो जाएगा तब किसान भाई भी सरकार की हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

[स्रोत- विकास कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.