हरदोई में पुलिस टीम व स्वाट टीम ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा

हरदोई‌- जनपद में बढती मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने टीम गठित कर जाँच शूरु करायी, जिसके क्रम मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस टीम में कोतावली शहर व कोतवाली देहात व स्वाट टीम ने गैंग का खुलासा करते हुए 6 बदमाशो के पास से 6 चोरी की मोटर साइकिल व निशान देही से 7 मोटर साइकिल व भारी मात्रा में मोटर पार्ट बरामद किया.Up Policeपुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन में खुलासा करने वाली टीम के साथ प्रेस वर्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये बादमाशो के अनुसार ये सभी बदमाश सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, व लखनऊ से बाइक चोरी करते थे और इन बाइको बघौली थानाक्षेत्र के गोण्डा राव निवासी वसीम नाई पुत्र कादिम मिस्त्री के हाथो बेच लेते थे तो वही वसीम इन बाइको को खरीदकर बाइको के पार्ट निकाल कर कुछ पार्ट रिपेरिंग में तो कुछ पार्ट बेच लेता था.

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी बदमाशो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होने बताया गिरफ्तार बदमाशो में हरदोई के मोमिनाबाद का चांद आलम, बेहटागोकुल के मोहद्दीनपुर का आशुतोष पाल, कन्हईपुरवा का प्रियम पांडेय व मो इजहार, सीतापुर जिले का निवासी फुरकान को जेल भेज दिया गया. उन्होने ने बताया कि बरामद हुई बाइको में से 05 बाइके हरदोई के कई स्थानो से चोरी की गयी हैं जबकि 08 बाइके अन्य जनपदों से चोरी की गयी है.

पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की. इस घटना के अनावरण में शहर कोतवाल संजय मौर्या व उनकी टीम, सदर चौकी इंचार्ज मो. कय्यूम, रेलवेगंज चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर, स्वाट टीम प्रभारी आलोक सिंह, आदित्य प्रताप सिंह एसआई कोतवाली देहात व हमराह पुलिस बल ने गैंग के खुलाशे में अहम योगदान किया है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.