सुरक्षित यातायात का संदेश देने के लिए अकोला पुलिस विभाग की ओर से शहर के प्रमुख मार्गो पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी विशेष बात यह रही कि पुलिस विभाग की ओर से निकाली गई रैली के लिए नियमानुसार सिटी डिवायएसपी से अनुमति लेते हुए उन सभी नियमों का पालन किया जिसे दूसरे किसी भी रैली को अनुमति दी जाती है.
यातायात नियमों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में नाहक लोगों की जान चली जाती इस बात को गंभीरता में लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एम राकेश कलासागर अप्पर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर की अगुवाई में शहरवासियों में जनजागृती करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी.
इस रैली के पूर्व शहर के विभिन्न मार्गो से निकलने वाली रैली के लिए विभागीय अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था रैली में शामिल शहर यातायात आरसीपी के जवानों ने वाहन चलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने हेलमेट वाहनों के दस्तावेज साथ में रखें थे कोतवाली पुलिस थाने में आरंभ हुई विभिन्न मार्गों पर वापस कोतवाली पहुंचे रेली को जिला अधीक्षक एम.राकेश कलासागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
रैली के दौरान पुलिस कर्मचारी ने नागरिकों को सतर्क रहने की घोषणा दी थी के धार्मिक स्थल अस्पताल के सामने रैली में शामिल सभी को निर्देश दिए गए कि वहां पर किसी प्रकार के घोषणा नहीं दी जाएंगीआदेश का पालन किया गया जिसका पालन रैली के माध्यम से वाहन चलाते हुए सतर्कता बरतने की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग की ओर से आदरणीय रैली निकाली गईकिया गया.
[स्रोत- शब्बीर खान]