अहमदाबाद में PM मोदी और शिंजो आबे ने देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी

गुरुवार का दिन भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुजरात के अहमदाबाद में हाई स्पीड रेल के प्रोजेक्ट की शुरुआत की. PM मोदी और शिंजो आबे ने अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे.
modi and shinzo[Image Source: ANI]

जापान के प्रधानमंत्री बुधवार को 2 दिन के भारत दौरे पर आए थे उनके साथ उनकी पत्नी कल अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया था उसके बाद दोनों नेता सिद्दी सैयद मस्जिद में गए थे. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब नरेंद्र मोदी देश की किसी मस्जिद में गए हो.

आज जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरे का दूसरा दिन है साबरमती स्टेडियम ग्राउंड में उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन के लिए भूमि पूजन भी किया इसके बाद बुलेट ट्रेन की नींव रखी.

इससे पहले सन 2015 में शिंजो आबे भारत का दौरा कर चुके हैं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका स्वागत किया था. जब बुलेट ट्रेन को लेकर कई वादे किए गए थे आज वादे को पूरा करने का दिन आ पहुंचा.

भारत का पहला हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद में किया.

मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत की पहली बुलेट ट्रेन के मॉडल का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे.

इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले “नमस्कार” बोल कर संबोधित किया.

नवनिर्वाचित रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच भाईचारे की निशानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.