गुरुवार का दिन भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुजरात के अहमदाबाद में हाई स्पीड रेल के प्रोजेक्ट की शुरुआत की. PM मोदी और शिंजो आबे ने अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे.
[Image Source: ANI]
जापान के प्रधानमंत्री बुधवार को 2 दिन के भारत दौरे पर आए थे उनके साथ उनकी पत्नी कल अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया था उसके बाद दोनों नेता सिद्दी सैयद मस्जिद में गए थे. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब नरेंद्र मोदी देश की किसी मस्जिद में गए हो.
आज जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरे का दूसरा दिन है साबरमती स्टेडियम ग्राउंड में उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन के लिए भूमि पूजन भी किया इसके बाद बुलेट ट्रेन की नींव रखी.
इससे पहले सन 2015 में शिंजो आबे भारत का दौरा कर चुके हैं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका स्वागत किया था. जब बुलेट ट्रेन को लेकर कई वादे किए गए थे आज वादे को पूरा करने का दिन आ पहुंचा.
भारत का पहला हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद में किया.
India's first high speed rail project inaugurated by PM Modi & Japanese PM Shinzo Abe in Ahmedabad. pic.twitter.com/YMK0urdAra
— ANI (@ANI) September 14, 2017
मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत की पहली बुलेट ट्रेन के मॉडल का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे.
Ahmedabad: PM Modi & Japanese PM Shinzo Abe inspect a model of the high speed rail from Mumbai to Ahmedabad #BulletTrain pic.twitter.com/yJPq14WVPy
— ANI (@ANI) September 14, 2017
इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले “नमस्कार” बोल कर संबोधित किया.
#WATCH Japanese PM Shinzo Abe starts his address with "Namaskar" pic.twitter.com/n6fVwFtqwM
— ANI (@ANI) September 14, 2017
नवनिर्वाचित रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच भाईचारे की निशानी है.
This #BulletTrain will be a symbol of brotherhood b/w people of India and Japan: Railway Minister Piyush Goyal in Ahmedabad pic.twitter.com/yhjfpakarb
— ANI (@ANI) September 14, 2017