राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी, जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी, निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा जी एवं प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह राजावत का देवली आगमन पर नगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुमायूँ अख्तर रिज़वी के नेतृत्व में जोरदार अभिनन्दन किया और अपने विधानसभा सेक्टर से अवगत कराया एवं आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रुपरेखा की बात करते हुए अपनी जीत पक्की के कार्यकर्ताओ ने दावे ठोके.इस दौरान एस. टी.प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव कंचन मीना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश मीना, सुरेंद्र बैरवा, पालिका पार्षद पति एवं महामंत्री टीकम सेन, आकाश कंछल, सत्यनारायण बुलिया, रामस्वरूप जाट, पोलूराम जी, नरेश मीना, पारस साहू, मोहम्मद अब्दुल शम्मी भाई, हामिद भाई, संदीप कांटिया मोजूद रहे. डूब क्षेत्र से घीसा लाल जांगिड़ के नेतृत्व में बांध क्षेत्र के समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया तथा बान्ध का भराव बढाने से आगामी समस्याओ से अवगत कराया.
इस दौरान युवक कांग्रेस के कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के नेता शोभित मीना के नेतृव में भी कार्यकर्तों ने 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें नीरज शर्मा, अरविन्द यादव, मनोज, हनी भाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[स्रोत- शिवचरण बैरागी]