निवाई में बारिश से बाजरे की फसल में नुकसान

निवाई : क्षेत्र में इन दिनों हो रही बरसात से जहां एक और मौसम खुशगवार हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं किसानों को बाजरे की कटाई की फसल खराब होने लगी है निवाई उपखंणड़ के गांवो मैं बारिश से, खेतों में कटी फसलों को नुकसान हुआ जिले में सोमवार को कई जगह हुई।

निवाई में बारिश से बाजरे की फसल में नुकसान

बारिश से खेतों में कटी पडी बाजरे समेत दलहने की फसलों को काफी नुकसान हुआ है विदित रहे कि जिले में खरीफ फसलें करीब पौने तीन लाख हैक्टेयर की बुआई हुई थी। इसमें से गत दिनों से किसान बाजरा, समेत उड़द-मूंग आदि की फसलें काटने लगे है। इस बीच सोमवार को सुबह दतवास, दहलोद, सेदरिया खुर्द, भांवता, करेड़ा बुजुर्ग, हरभावता, लुणेरा गांवो में कई तेज तो कई मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

इससे गत दिनों से फसलें काट रहे किसानों की परेशानी बढ गई। उनके खेतों में कटी पडी फसलें भीगने से अब उन पर अंकुरित होने का खतरा मंडरा गया है। तथा कही किसानों को फसल अंकुरित हो गई है सेदरिया के किसान हरिनारायण गुर्जर, नाराया, श्रीरामपुरा निवासी प्पुलाल बैसला, जगदीश कुम्हार आदि ने बताया कि उनके खेतों में इन दिनों बाजरा, मूंग, उड़द, आदि की फसलें काटी जा रही है।

हजारों बीघा में यह फसल कटी पडी है। इस बीच सुबह को तेज बारिश हो गई। इससे ये फसलें खेतों में भीग गई है। इससे अब इनका दाना अंकुरित हो जाएगा। इससे किसानों को हाथ लगती-लगती ये फसल खराब हो रही है।

1 – फसल को भीगने के बाद किसानों की चिंता बढ़ी, दाना अंकुरित होने लगे जिसको दिखाता किसान राजेश कांवर

[स्रोत- रामबिलास]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.