अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदो जितनी कमाई नहीं कर पाई है अभी तक फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की अगर बात करें पहले हफ्ते की कमाई की तो यह कमाई 62.87 करोड रुपए थी.फिल्म की जितनी अच्छी शुरुआत हुई थी उस लय को कायम रखने में यह फिल्म नाकाम रही पहले वीकेंड पर फिल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा हुआ था लेकिन दूसरे वीकेंड यह ग्राफ नीचे गिरता चला गया और फिल्म ने महज 9.03 करोड रुपए की कमाई की और इस तरह फिल्म अब तक 71.90 करोड रुपए कमाने में ही कामयाब रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए पैडमैन की कमाई का विवरण दिया है जिसमें पहले हफ्ते से लेकर अब तक की कमाई का विवरण कुछ इस प्रकार है.
#PadMan biz at a glance…
Week 1: ₹ 62.87 cr
Weekend 2: ₹ 9.03 cr
Total: ₹ 71.90 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
सामाजिक समस्या पर बनी है फिल्म का बजट लगभग 60 करोड रुपए बताया जा रहा है. जिसे देखकर लगता है कि अभी फिल्म को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. फिल्म पैडमैन की रिलीजिंग डेट बदलने से लेकर एग्जाम सीजन भी दर्शकों की संख्या में गिरावट की वजह मानी जा सकती है. जिसके चलते अय्यारी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं चला सकती हालांकि ब्लैक पैंथर सफल रही है.