सिणगारा में भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मश्री कृष्णा पूनिया का स्वागत किया

22 जनवरी 2018 को ग्राम सिणगारा मे पद्मश्री कृष्णा पूनिया का ग्राम पंचायत थल- सरपंच – श्री मान उगमाराम जाजुन्दा तथा आदर्श जाट महासभा तहसील अध्यक्ष- धर्मी चन्द खाचरिया एव सिणगारा के समस्त युवा, बुजर्ग लोगो ने मिलकर जोरदार स्वागत किया । तथा वर्द जन – श्री मान हुक्माराम जी जाजुन्दा ने कहा बेटी जिस प्रकार से तुमने मेरे जाट समाज व पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है ठीक इसी तरह मेहनत करते हुए ओर नाम रोशन करना ।

Krishna Poonia

इस दौरान भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्म श्री कृष्णा पूनिया ने कहा कि देश का नाम रोशन करने में बेटियां कभी पीछे नहीं रही । आजाद हिंद फौज में भी महिला बटालियन की कमांडर देश की बेटी कैप्टन लक्ष्मी सहगल थी। उन्होंने कहा कि मैंने भी राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का नेतृत्व करते हुए कड़ी मेहनत के दम पर देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था।

2016 के ओलंपिक में बेटियों ने ही देश का मान बढ़ाया था। आज देश के हर एक क्षेत्र में महिलाएं नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जो देश के लिए गौरव की बात है। अब महिलाओं को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। पूनिया ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों को निरंतर व कड़ी मेहनत करके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कहा व खुद के सफलता का राज भी विद्यार्थियों को बताया ओर कहा की जिस प्रकार से आपने मेरा खुशियो के साथ मे जोरो से स्वागत किया ठीक उसी प्रकार चुनाव का भी ध्यान रखना ।

इस दौरान हुक्मा राम जी जाजुन्दा, राशन डिलर- देवाराम जी खाचरिया, महिपाल, किशना राम जी जाजुन्दा, मूलसिन्ह, पेमाराम जी जाजुन्दा, श्रवण लाल जी मेघवाल, हरदयाल, तेजपाल, करतार खाचरिया, प्रेमराज जाजुन्दा, हरनाथ भामु, नन्दाराम मुरावतिया, व समस्त गाव के विद्यार्थी एव ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.