हरिद्वार: दिवाली की छुट्टियों के दौरान प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहे स्कूल की इमारत को मकान मालिक ने तुड़वा दिया. स्कूल का विनाश हो जाने के कारण बच्चे सड़क पर पढ़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि मकान मालिक ने उन्हें वैकल्पिक जगह तलाशने के लिए भी समय नहीं दिया और ना ही इस बात की कोई जानकारी दी.[Image Source: ANI]
दीवाली की छुट्टियां मनाकर जब बच्चे वापस स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल की जगह टूटी हुई बिल्डिंग मिली जिसके चलते बच्चों को शिक्षा अध्ययन कार्य सड़क पर ही करना पड़ा बिल्डिंग ध्वस्त हो जाने के बाद मकान मालिक ने उस पर बाहर से ताला भी लगा दिया है मकान तोड़ने से पहले मकान मालिक ने इस बात की जानकारी अध्यापकों को भी नहीं दी.
#Haridwar: Students of a school run in pvt building, forced to study on road yesterday after owner got it demolished during Diwali vacations pic.twitter.com/N4LShP4G9C
— ANI (@ANI) October 24, 2017
शिक्षकों पर बच्चों का कहना है कि बिना जानकारी इस प्रकार की घटना को अंजाम देना एक विश्वासघात है अगर उन्हें बिल्डिंग तुड़वाकर कुछ और ही बनाना था तो इस बात की जानकारी हमें देनी चाहिए थी और हमें एक समय अवधि भी देनी चाहिए थी जिससे हम एक वैकल्पिक जगह तलाश सकते हैं मगर मकान मालिक ने ऐसा नहीं किया उन्होंने दिवाली की छुट्टियों के दौरान इस घटना को अंजाम दे दिया.
#Haridwar: Teachers say school building was locked after demolition. Children say this is wrong, want to study in the school and not on road pic.twitter.com/e6AuUZVB8j
— ANI (@ANI) October 24, 2017
अब मजबूरन बच्चों को सड़कों पर ही पढ़ना पढ़ रहा है बच्चे भी इस बात से काफी परेशान हैं और कुछ बच्चों का कहना कि यह सब गलत है और हम सड़कों पर नहीं पढ़ेंगे.