कल्याण सर्किल स्थित एस इंस्टीट्यूट मैं मेडिकल छात्रों की परीक्षा संबंधित समस्याओं तथा परीक्षा में किस प्रकार से अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं इस विषय को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. राममनोहर हॉस्पिटल दिल्ली के नर्सिंग ऑफिसर रामस्वरूप झाझड़िया सीकर ने छात्रों को परीक्षा में किस प्रकार टॉप किया जा सकता है तथा एक कमजोर छात्र भी परीक्षा को आसानी से किस प्रकार पास कर सकता है ।
इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की छात्र को अपने बिना आवश्यक की वस्तुओ पर ध्यान नही लगाना चाहिए, मोबाइल फोन का उपयोग से दुर रहे, लगातार समय सारणी बनाकर पढाई करे, छात्र को भोजन के स्वाद से दुर रहना चाहिए, सुबह 04.00 बजे उठकर पढाई मे लग जाना चाहिए, क्रोध, आलस्य, निन्द, कामवासना, प्यार, मोह- प्रेम इत्यादी से बचकर दुर रहना चाहिए, ओर कहा की हमने रात- दिन मेहनत की तब जाकर आज इस मुकाम पर पहुचे है ।
तथा झाझड़िया ने गरीब अभ्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग करवाने की बात कही कायकर्म की अध्यक्षता सुशील कुलहरी सदस्य राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एव खेल विभाग, राजस्थान सरकार, हितेश जी सामोता बॉलीबॉल नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट, रामस्वरूप जी गरावा नर्सिंग ऑफिसर जोधपुर (AIIMS), रवीश जीं ढाका नर्सिंग ऑफिसर दिल्ली (RMLH), विकाश महला (नर्सिंग ऑफिसर, चंडीगढ़), ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के सीकर जिला अध्यक्ष अशोक जी ढ़ाका आदि ने विचार व्यक्त किए।
ACE (एस) इंस्टिट्यूट के निर्देशक जी.डी. सर ने नर्सिंग टीम व अन्य उपस्थित छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]