जयपुर में नेहरू युवा केंद्र व जीवन आश्रम के तत्वाधान में बाल विवाह को लेकर एक सभा का आयोजन

30 दिसबंर 2017 को जयपुर में नेहरू युवा केंद्र व जीवन आश्रम के तत्वाधान में बाल विवाह को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम का सचालन रामचंद्र जागिड़ ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र – विरेंद्र खत्री अतिविशिष्ट अतिथि उपनिदेशक – भुनेश जैन यू. एन. एफ. पिए. – सुनील थॉमस जेकभ व जीवन आश्रम की अध्यक्ष – डॉ राधिका जी ओर राजस्थान के सभी NYKS के जिला युवा समन्वयक व सभी जिला के लेखाकार आदि उपस्थित रहे ।

Nehru Yuva Kendra and Jeevan Ashram

जिसमे बताया गया कि आने वाले 12 महीने में NYKS व जीवन आश्रम संस्था ने मिलकर युवा मंडल के द्वारा गांव गांव जाकर बाल विवाह पर काम करना है जिसमे बताया गया कि सब से ज्यादा बाल विवाह भीलवाड़ा में और सीकर मे होते है । इनका नंबर 18 वे पर है सभी ने अपने विचार रखे और बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिसमें सीकर के जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र – तरुण जी जोशी ने भी सम्बोधित किया । राष्टीय युवा स्वयंसेवक – मुकेश कुमार सैनी ने अपने क्षेत्र मे होने वाले बाल विवाह को रोकने की शपथ लेते हुए कहा की बाल विवाह नही होने दुंगा ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.