25 फरवरी को बिजनौर में नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

25 फरवरी को बिजनौर में Heart, Lungs & Critical Care Center द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है. इस नि:शुल्क परामर्श शिविर में फेफड़ों की जांच, ईसीजी, शुगर व ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की जाएगी. Heart, lungs and Critical care centerयह परामर्श शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चलेगा. अगर आप छाती, फेफड़े, सांस, ह्रदय और मधुमेह जैसे अन्य किसी भी बीमारी से परेशान है तो आप भी 25 फरवरी को परामर्श शिविर में जाकर नि:शुल्क जांच करा सकते हैं.Bannerछाती, फेफड़ा व सांस रोगियों की जांच डॉ अवधेश वशिष्ठ (फेफड़ा क्रिटिकल केयर, खर्राटे, नींद विकार एवं एलर्जी विशेषज्ञ) द्वारा की जाएगी और ह्रदय रोग व मधुमेह रोगियों की जांच डॉक्टर अशोक चाहल (हृदय रोग एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ) द्वारा की जाएगी.

[ये भी पढ़ें: नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें, दूर होंगी हेल्थ प्रॉब्लम]

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्ड लांग एवं क्रिटिकल केयर सेंटर बिजनौर के मुख्य डाकघर से कचहरी रोड निकट टैक्सी स्टैंड पर स्थित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.