बावन में विद्यावती पब्लिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित

हरदोई- जनपद के बावन ब्लाक के विद्यावती पब्लिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने सभी का मन मोह लिया विद्यालय के प्रबंधक मोनू शुक्ल ने बताया कि वार्षिक उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया गया है जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो के साथ बच्चो के अभिवावक मौजूद रहे.Annual Function in vidyawati school bawanpurबच्चो ने अपनी कला के अनुभव का परिचय देते हुए एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कौवाली माट्टी के पुतले तुझे कितना गुमान है इस पर लोगो ने जमकर तालियों की ब्यौछार के साथ लोगो ने बच्चो के हौसले की तारीफ की. बालिका वर्ग ने भी गीत और स्वागत गीत और कई झाकिया पेश कर मन मोह लिया.




कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यपाक गण मौजूद रहे प्रबंधक ने सभी बच्चो को पुरुष्कार प्रदान कर भविष्य में निति नई ऊचाई पाने का आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम में आये लोगो का बच्चो ने भी धन्यवाद कहा. कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा और सुबह बच्चो को पुरुष्कार वितरीत कर कार्यक्रम का समापन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामजिक उत्थान पर आयोजित था व् समाज में नई सोच उत्पन्न करने के लिए किया गया था.

भविष्य में ऐसे ही आयोजन होते रहने चाहिए जिससे बच्चो को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन भी होता रहे और समाज को एक नई सोच भी मिलती रहे| इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मोनू शुक्ला, अध्यापकगण योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला अपने साथियो के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.