हरदोई- जिले के कस्बा माधौगंज के मोहल्ला आजाद नगर में संतोषी माता के मंदिर के पास देशी शराब के ठेके के संचालन को लेकर शिकायत मोहल्ले वासियो ने जिलाधिकारी पुलकित खरे से शिकायत की थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर स्थली जाँच कर मामले की जाँच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिये थे
जिसके बाद आज नायब तहसील दार और हल्का लेखपाल मोहल्ले पहुच कर लोगो के बीच खुली बैठक कर मौके की स्थती देखी और कहा की शासन को रिपोर्ट भेज कर जो भी कार्यवाही होगी वो आगे की जायेगी अगर शासन से ठेका हटाने के आदेश आता है तो ठेका अवश्य हटा दिया जायेगा इस मामले की शिकायत मोहल्ले वासियो के साथ सामाजिक संस्था स्वप्न सेवा संस्थान माधौगंज के कार्यकर्ताओ ने की थी जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर ये कार्यवाही की गई है
मोहल्ले वालो का कहना है कि मंदिर में मोहल्ले के लोग रोज पूजा अर्चना करते है और मंदिर के पास ठेका होने से शराबी रोज हु हल्ला करते है। जिससे दोनो समय पूजा करने में दिक्कत आती है और बेटियो और औरतो के अलावा बच्चो पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा इस मौके पर सौरभ कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, मनमोहन, अमन अमरनाथ, माधुरी, सुस्मिता प्राप्ती, नम्रता, संजीव गुप्ता सभासद, मुकुल गुप्ता आदि मुहल्ला वासी मौजूद रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]