जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वछता दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयो में अधिकारियो ने लगायी झाडू

हरदोई- 8 अप्रैल को स्वच्छता दिवस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर की सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयो में स्वंय सफाई करेगे। जिसके क्रम में आज सभी विभागो के अधिकारी अपने अपने कार्यालयो में सफाई करते नजर आये तो कुछ ने सुबह ही सफाई कर ली थी क्योकि जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने को कहा था जिसके लिये सभी अधिकारी सतर्क थे।Hardoi Swachta abhiyanनिरीक्षण के दौरान उन्होने ने कहा की सरकार की मंशा अनुसार सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके क्रम में सभी कार्यलयो में सफाई की गई। जिसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विभिन्न कार्यालयो का निरीक्षण भी किया जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी अपने कार्यालयो में स्वयं सफाई करते हुए मिलें।Hardoi Swachta abhiyan

जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, लघु सिंचाई, पी0डी0, जिला पंचायत राज अधिकारी, दिव्याग, उद्यान, मछली, नलकूप, सिंचाई, वन, पीडब्लूडी, उद्योग केन्द्र, वाणिज्य कर, जिला कृषि अधिकारी,आर0ई0एस0, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में साफ-सफाई अच्छी मिली तथा सभी विभागो के अधिकारी भी उपस्थित मिले जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा की सभी अधिकारी अगर इसी प्रकार से कार्य करे तो जनता के बीच उनकी एक अच्छी छवि बनकर उभरेगी और जनता का अधिकारियो के प्रति विश्वास बढेगा। उन्होने ने कहा कि जनता के सभी कार्य प्रथिमिकता के साथ किये जाये।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.