ओ.एच.ई तार टूटने से थमे रेल के पहिए

भुसावल नागपुर के बीच होने वाला कुरूम रेल स्थानक से थोड़ी ही दूर पर ओ.एच.ई इलेक्ट्रिक तार टूटने के कारण हावड़ा की ओर यहां से गुजरने वाली ट्रेन को कुरुम रेलवे स्थानक के आसपास रुकी रही जिस के चलते रेलयात्री तथा बच्चों का हाल बेहाल हो गया इस वक्त रेलयात्री चाय पीने के लिए तरस गए. Rail Break.रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्थानक से थोड़ी दूर तथा टाकली की और बी केबिन के समीप खंबा क्रमांक 646 – 32/34 का मेन इलेक्ट्रिक तार टुटने से डाऊन साइड से नागपुर की ओर जा रही अहमदाबाद हावडा तथा मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक खडी रही इस कारण नागपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां करीब 2 घंटे तक चली.

इस वक्त यहां पर तैनात स्टेशन मास्टर जगदीश यादव ने अपनी तत्परता से बडनेरा के ओ.एच.ई स्टाफ को मेमो देकर तुरंत बुलाकर मेन इलेक्ट्रिक तारक जोड़ा गया करीब शाम 6:00 बजे तक की सभी गाड़ियां को एक-एक करके छोड़ा गया बडनेरा के ओ.एच.ई स्टाफ ने भी अपनी तत्परता दिखाते हुए मेन तार जोडकर रूट क्लियर किया इस वक्त सभी आला अफसर स्पॉटपर मौजूद थे.

[ये भी पढ़ें: अकोला में बेटी से छेडखानी करने वाला पिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट]

बता दे कि माना कुरुम के बिच ब्रिटिश कालीन पुलिया का नूतनीकरण का काम शुरू है इस कारण रोड पर 2 घंटे का ब्लॉक भी लिया गया था जिस कारण इस रूट की सभी गाड़ियां पहले से भी लेट चल रही थी और इसमें तार टूटकर नीचे गिरना रेल यात्रियों को परेशानियों का और भी ज्यादा सबब बन गया था.

[ये भी पढ़ें: कहानी भिलाई-छत्तीसगढ़ के एक गरीब अनुसूचित जाति परिवार की]

यह ट्रेन चली देरी से इलेक्ट्रिक तार टूटने के कारण अकोला से होकर चलने वाली 12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट 12425 मालदा सूरत एक घंटा 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 12906 एक घंटा 40 मिनट देरी से आने की वजह से यात्रियों को रेलवे स्थानक पर काफी देर खड़ा रहना पड़ा.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.