हरदोई जिला कारागार में पुलिस आला अधिकारियो के छापे से जिला कारागार में हड़कंप मच गया कुछ दिन पहले जिला कारागार में कैदियो के पास जेल के अन्दर मोबाईल फोन रखने की खबर सामने आयी थी और जिला कारागार में जम कर बवाल भी हुआ था जिसके चलते अधिकारियो के जिला कारागार का निरक्षण किये जाने से जिला कारागार की भी पोल खुल गई |
जिला कारागार में फ़ैली गन्दगी और अव्यावस्थाओ को देखकर अधिकारियो का पारा चढ़ गया और जेल प्रशासन को जम कर फटकार लगाई और व्यवस्थाओ में सुधार करने के लिए भी जेल प्रशासन के अधिकारियो को आदेशित करते हुए कहा कि जेल में बन्द कैदियों को जिस प्रकार की सुरक्षा शासन के निर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए. जेल में कैदियों के पास मोबाईल फोन और बाहरी सामान मिलाना जेल प्रशासन के लिए बहुत ही शर्म की बात है.
[ये भी पढ़ें : जनपद हरदोई में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चारो ओर पानी ही पानी]
सीओ सिटी ने कहा कि जिला कारागार में जितने भी कैदी है उन पर बारीकी के साथ नजर राखी जानी चाहिए उन्होंने कहा कि जब जिला कारागार का ये हाल होगा तो अन्य जेलों का क्या होगा. उन्होंने जिला कारागार में कुछ दिन पहले हुए बवाल की भी जेल प्रशासन से जानकारी की तो जेल प्रशासन कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे सके.
[ये भी पढ़ें : हरदोई के बेहंदर ब्लॉक में नोडल अधिकारी का दौरा]
इस दौरान अधिकारियो ने जिला कारागार में बन्द कैदियो से भी बातचीत की तो कैदियों ने जिला कारागार की कुछ समस्याओ को बताया जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारिओ ने जिला कारागार अधिकारीओ को समस्याओ को दूर करने के आदेश दिया और अधिकारिओ के जाने के बाद जेल प्रशासन की जान में जान आई |
[स्रोत – लवकुश सिंह]