मेट्रो किराया बढ़ोतरी के विरोध में NSUI सदस्यों ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के अंदर हंगामा किया

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाये जाने के विरोध में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के अंदर जमकर हंगामा किया. दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने को लेकर एनएसयूआई सदस्यों ने मेट्रो ट्रैक पर खड़े होकर बड़े किराए का विरोध किया.DMRC[Image Source: ANI]

मेट्रो ट्रेन पर इस प्रकार का प्रदर्शन किसी हादसे को जन्म दे सकता था.  सन  2009  के बाद यह दूसरा मेट्रो किराया संशोधन  है. 2009 में न्यूनतम किराए को ₹6 से बढ़ाकर 8 रुपए किया गया था और अधिकतम किराया ₹22 से ₹30 तक किया गया था.

एनएसयूआई सदस्यता द्वारा धरना प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर काफी देर मेट्रो ट्रेन रुकी रही क्योंकि प्रदर्शनकारी मेट्रो ट्रैक पर उतर आए थे ऐसे में जाहिर है कि यातायात आज प्रभावित रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, संशोधन की इस नई स्लैब को बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है आज रात से किराए के बारे में सार्वजनिक सूचना सभी को मिल जाएगी और बुधवार से आपको नई दरों के हिसाब से ही किराया देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.