बिना इंटरनेट एक्सेस Youtube पर Videos देखना हुआ आसान

इस साल अप्रैल में Google ने YouTube Go नाम के बीटा वर्जन को भारत में जारी किया था. यह ऐप खासतौर पर वीडियो के लिए तैयार किया गया था जो कि बिल्कुल YouTube जैसा है, इसकी खासियत यह है कि है बिना इंटरनेट या लो स्पीड में भी काम करता है यह खास करके विकासशील देशों या उन सभी लोगों के लिए है जिनके पास लिमिटेड डेटा होता है. Youtube Goयह YouTube Go ऐप YouTube का ओरिजिनल डाउन वर्जन है, जिसे यूज़र्स स्लो इंटरनेट एक्सेस में भी अपने मनचाहे वीडियो को देख पाएंगे, शेयर कर पाएंगे, साथ ही साथ डाउनलोड भी कर पाएंगे. यह YouTubeGo ऐप का बीटा वर्जन अभी तक केवल भारत में ही उपलब्ध हुआ है.

मिली खबरों के मुताबिक आज से है यह YouTube Go को वीटा से अलग कर, सभी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है, हालांकि यह भी इतने बड़े स्तर पर पहुंचने में तथा सभी के लिए सुविधाएँ देने में काफी लंबा समय लग सकता हैं.

सीधे शब्दों में यह है कि यदि आप अभी तक इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं, तो आपको इसके लिए एक लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ेगा, यदि आप Android Phone यूज करते हैं तो आप इस ऐप को Google App पर Google Play ऐप पर भी देख सकते हैं. इस ऐप का स्टेबल बिल्ड रोलआउट अभी भी मार्केट में आना बाकी रह गया है.

अगर आप भी इस YouTube Go ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका अनरिलास वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और इसका ट्रायल ले सकते हैं. हम आपको बता दें कि YouTube Go से आप मूवीज को यूट्यूब से डाउनलोड को सेव कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही साथ आप यह यह यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी वीडियो कितने MB की है .

इतना ही नहीं आप YouTube को के द्वारा अपने फ्रेंड्स में भी वाईफाई ब्लूटूथ के द्वारा इस नेटवर्क को शेयर कर सकते हैं जो कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है iOS के लिए ऐसी कोई सुविधा अब तक नहीं बताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.