जिओ के कस्टमर के लिए एक खुशखबरी है अब जिओ प्राइम मेम्बरशिप 31 मार्च 2017 की जगह 15 अप्रैल 2017 तक ले सकते है.
शुक्रवार को रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी ने ऐलान किया, रिलायंस जिओ प्राइम मेंबर सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख को15 दिन के लिए और बढ़ा दिया पहले ये 31 मार्च की डेडलाइन थी.
लेकिन रिलायंस ने देखा की यूजर्स परेशान है और जिओ प्राइम मेम्बरशिप नहीं ले रहे है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मेम्बरशिप लेने की तारीख बड़ा दी है कस्टमर अब15 अप्रैल तक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे.
रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने बताया कि अब तक करीब 7.20 करोड़ कस्टमर्स ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लिया है, इसके आलावा मुकेश अंबानी ने नए समर सरप्राइज ऑफर का भी एलान किया, जिसमे जिओ प्राइम ग्राहकों को जुलाई 2017 तक फ्री सर्विस का फायदा उठा सकेंगे…
इस तरह जाने कैसे मिलेगा जुलाई तक फ्री ऑफर-
पहले ये था जिओ का प्लान
आपको याद होगा रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी को जिओ के 10 करोड़ यूजर्स होने का एलान किया था इसी के साथ जिओ प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया था, जिसमे जिओ के वेलकम ऑफर और न्यू ईयर ऑफर को एक साल यानी 31 मार्च 2018 तक बढ़ाने के लिए 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ऑफर की शुरुआत का ऐलान किया था जिसके लिए 31 मार्च 2017 तक प्राइम मेम्बरशिप लेने का टाइम रखा था.
अब जुलाई तक क्या होगा ऑफर अगर 15 अप्रैल तक एनरोल कराएंगे
शुक्रवार को जिओ समर सरप्राइज एक्सक्लूसिवली प्राइम कस्टमर्स के लिए है ऐसे प्राइम कस्टमर्स जो 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए या उससे ज्यादा अमाउंट का फर्स्ट रिचार्ज करा लेंगे उन्हें पहले तीन महीने के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सर्विसेस मिलेंगी.