कल राष्ट्रपति पद के चुनाव से पुरे देश का माहौल गर्मागर्मी का रहा. राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ कल ही NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू को मैदान में उतरा है तो वही विपक्ष ने भी महात्मा गाँधी के पोते गोपालकृष्ण गाँधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए सामने लेकर आये है.
आइये जानते है दोनों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बारे में..
वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 में भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य के नेल्लोर जिले के चवतापलम में हुआ था. नायडू जी एक भारतीय राजनैतिज्ञ है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता है. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में नायडू जी ग्रामीण विकास मंत्री के पद पर कार्यरत रहे. उन्होंने मोदी मंत्रालय में आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन, शहरी विकास और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्य किया और कल NDA ने नायडू को उप राष्ट्रपति के लिए चुना है जिसके लिए नायडू जी आज नामांकन करने जायेगे.
[यें भी पढ़ें : नागरिकता के फेरे मे पड़ी सोनिया गांधी]
गोपालकृष्ण गांधी जो महात्मा गांधी के पोते हैं, का जन्म 22 अप्रैल, 1946 में दिल्ली, ब्रिटिश भारत में हुआ था. गोपालकृष्ण एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और राजनयिक हैं जो 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के 22 वें राज्यपाल थे. एक पूर्व आईएएस अधिकारी के रूप में उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के सचिव और अन्य प्रशासनिक और कूटनीतिक पदों के बीच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया. यूपीए ने उपराष्ट्रपति के लिए गोपालकृष्ण गांधी को चुना है और आज गोपालकृष्ण उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे