समर इंटर्नशिप अभियान में आनलाईन पंजीकरण की तिथी बढाई 26/05/2018 तक नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र अजमेर स्वायत्तशासी संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री जी के अनुरूप स्वच्छता गतिविधियों पर आधारित युवाओं को *स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान* के अंतर्गत 100 घंटे का व्यक्तिगत अथवा सामूहिक श्रमदान का कार्य प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम की अवधि 1 मई से 31 जुलाई तक होगी।
नेहरू युवा केंद्र अजमेर से संबद्धता प्राप्त महिला एवं युवा मंडल के सदस्य अपना विवरण ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ऐसे प्रतिभागियों को जिन्होंने 1 मई से 31 जुलाई तक अकेले 100 घंटे अथवा 5 युवा 20 घंटे अथवा 10 युवा 10 घंटे श्रमदान कर सकते हैं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा http://sbsi.mygov.in वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री मान महेश कुमार शर्मा एवं लेखाकार :- शंकर सिंह रावत ने बताया कि इस योजना में भाग लेकर अपने देश को गंदगी से मुक्त करने में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे आए। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में केंद्र कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
[स्रोत- धर्मी चन्द]