IND vs AUS चौथा टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर 2-1 सीरीज अपने नाम की

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर 2-1 सीरीज अपने नाम की

मंगलवार को धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित करके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया है, इस मैच में रविन्द्र जडेजा रहे हीरो और, सीरीज के हीरो भी जडेजा ही रहे.

आज सुबह 106 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया और इस तरह से चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

कुछ इस तरह रहा तीसरा दिन – आस्ट्रेलिया के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गई. भारत को इस मैच और श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए अब चौथी पारी में 106 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए. भारत की तरफ से मुरली विजय 6 और केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के चौथे दिन भारत को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 87 रन और बनाने हैं.

भारत की तरफ से रवींद्र जेडजा, आर अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए वही भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जड़ा. वही विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद रहे.

इससे पहले 248/6 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने दिन की शानदार शुरूआत की और रविन्द्र जडेजा और साहा ने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया जिसके बाद 317 के स्कोर पर जडेजा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम 332 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 63 रन बनाये. वही साहा ने 31 महत्वपुर्ण रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने 5 विकेट झटके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.