कार्यक्रम सयोंजक राष्टीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी ने बताया । पिपराली ब्लॉक 12 से 19 जनवरी 2018, गुरुवार, नेहरू युवा केन्द्र व विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष के सयुक्त तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत पिपराली ब्लॉक में अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्द प्रतियोगिता खेल कूद प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान ।
युवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी ने युवा 10 मण्डलों से मिले और उन से गतिविधिया काआयोजन किया गया जिसका पुरस्कार वितरण समारोह कल मालियों की ढाणी हर्ष में रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र सीकर जिला युवासमन्वयक तरुण जोशी, सरपँच हर्ष घीसालाल सैनी, व्यख्याता भगवानाराम सैनी व विवेकानन्द नव युवक मण्डल सदस्य आदि उपस्थित रहेगे ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]