राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किशनगढ़ नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन r d k l उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की ढाणी किशनगढ़ में किया गया ।
जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रातः स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं युवा दौड़ का आयोजन किया गया तथा प्रातः 11:15 बजे युवा संगोष्ठी रखी गई जिसकी अध्यक्षता- श्रीमान “शंकर सिंह जी रावत” साहब ‘लेखाकार’ नेहरू युवा केंद्र अजमेर से रहे युवा संगोष्ठी का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
योगेश जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक पंचायत समिति सिलोरा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उद्देश्य एवं युवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी नेहरू युवा केंद्र अजमेर के लेखाकार श्रीमान शंकर सिंह रावत ने नेहरू युवा केंद्र अजमेर के ब्लॉक व जिला स्तर के कार्यक्रमो की जानकारी दी इस दिवस पर युवा प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया ।
इसके बाद नेहरू युवा केंद्र अजमेर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक- श्रीमान धर्मीचंद जाट (सिणगारा) ने सभी के प्रति अपना आभार जताया तथा स्वामी विवेकानंद मंडल कटोदा के सहायक सचिव- सीताराम माली ने अपने विचार व्यक्त किये, युवा संगोष्ठी में स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र एवं आदर्श पर विभिन्न व्क्ताओ ने विचार व्यक्त किए ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]