आज बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय देवणी, अण्डिला, देवरिया में युवा सप्ताह समापन के दिन स्वयं सेवकों/सेविकाओं ने प्रथम पाली में कालेज के पास के मलीन बस्ती में कपड़ा बाँटने का अभियान चलाया एवं द्वितीय पाली में माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कालेज के प्राचार्य श्री डॉ राजीव दुबे जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की ।
स्वयं सेवक/सेविकाओं ने विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित पहलुओं पर अपने-अपने विचार रखे । अध्यक्ष प्राचार्य डॉ राजीव दुबे जी ने विवेकानंद जी के विचारों और स्वामी विवेकानंद जी से जुड़ी उनके अच्छे कार्यो से सम्बंधित जीवन पर प्रकाश डाला।
सभा का संचालन अनूप मिश्रा ने किया उन्होंने सभा के दौरान बिच बिच में छात्रों के अंदर अपने वाणी से एक नये जोश को भरने का कार्य किया । इस दौरान कॉलेज के अध्यापक गण विमलेश यादव, विजय आनंद यादव, निर्भय पाण्डेय, बजरंगी मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखे। और विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया।
[स्रोत- अभय चौधरी]