अजमेर के सिणगारा ग्राम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 फरवरी 2018 को मनाया जाएगा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार विभाग नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक- श्रीमान महेश कुमार शर्मा एवं लेखाकार- श्रीमान शंकर सिंह रावत के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के क्रियान्वयन एवं जागरूकता के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक- धर्मी चन्द ज़ाट एवं युवा मंडलों के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जो राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संदर्भ में होगा आप जानते हैं कि कर्मी संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर अनेक हानिकारक प्रभाव होते हैं कर्मी नियंत्रण के लिए सभी बच्चों को दवाई देना जरूरी है

अजमेर के सिणगारा ग्राम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा

इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 फरवरी 2018 को तथा माँप अप दिवस 15 फरवरी 2018 को रखा गया है । गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडलों के पदाधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर प्रशिक्षित युवाओं की सशक्त टीम तैयार करें

इसके लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वयं सेवकों/युवा मंडल पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाए ताकि जिसकी सूचना राज्य कार्यालय को भिजवाए, उनके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी 2018 के तीसरे व अंतिम सप्ताह में किया जाएगा ।8 फरवरी 2018 को 1 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को दवाई आंगनबाड़ी में खिलाई जाएगी तथा 6 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवाई स्कूलों में खिलाई जाएगी स्कूल ना जाने वाले बच्चे ६ से 19 वर्ष को भी यह दवा आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी ।

गले में दवाई अटकने से बचाने के लिए बच्चों को हमेशा दवाई चबाकर खाने की सलाह दे । पीने का पानी साथ रखा चाहिए । आप यह भी सुनिश्चित करे कि युवा मंडलों के माध्यम से भी ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 फरवरी 2018 और माँप अप दिवस 15 फरवरी 2018 के बारे में व्यापक स्तर पर दिनांक 5 से 8 व 12 से १५ फरवरी 2018 तक प्रचार- प्रसार करें इसके लिए प्रभात फेरी, नारा लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल- महाविद्यालय में वाद विवाद, निबंध, चित्रकला अन्य गतिविधियों का आयोजन कर सकते हैं । युवा मंडल के सदस्य अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.