समाजवादी पार्टी के सफल सांसद नरेश अग्रवाल अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और जिसका कारण उन्होंने राष्ट्र सेवा बताया है. जी हां नरेश अग्रवाल इससे पहले कई पार्टियों का दामन थाम चुके हैं मगर इस बार बीजेपी का दामन थामने के साथ-साथ उनका राष्ट्र सेवा का परम विचार है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली स्थित BJP हेड क्वार्टर में सोमवार शाम उन्हें BJP की अध्यक्षता दिलाई गई और यह सब रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में हुआ. सदस्यता थामने के बाद नरेश अग्रवाल का कहना है कि भले ही वह कितनी पार्टियों के साथ काम कर चुके हो मगर अब उन्हें राष्ट्र सेवा पर ध्यान देना है जो बीजेपी के साथ से ही संभव हो सकता हैं.
Naresh Agrawal arrives at BJP headquarters in Delhi. pic.twitter.com/cS7n24Im6l
— ANI (@ANI) March 12, 2018
समाजवादी पार्टी छोड़ने का कारण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के हरदोई विधानसभा क्षेत्र से 7 बार विधायक रह चुके हैं और कई बार अपने विवादित बयानों के लिए भी चर्चा में रहे हैं. हरदोई सीट से समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा से जया बच्चन को टिकट दिया जो नरेश अग्रवाल को बात नहीं करी.
[ये भी पढ़ें: ओम नगर में अशियाना गिरते देख दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिरी महिला]
नरेश अग्रवाल के साथ साथ उनके बेटे और हरदोई से मौजूदा विधायक नितिन अग्रवाल भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. अपने बड़बोले प्रताप और विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर चर्चा में रहने वाला कारनामा कर दिया है जिससे समाजवादी पार्टी सकते में.
शिवपाल की खुशी के लिए नहीं दिया गया था टिकट है
उत्तर प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 47 विधायक समाजवादी पार्टी के हैं और इतनी बड़ी संख्या में से एक ही नेता राज्यसभा में भेजा जा सकता है. इसके चलते समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को राज्यसभा भेज दिया. नरेश अग्रवाल को राज्यसभा इसलिए नहीं भेजा गया क्योंकि नरेश अग्रवाल शिवपाल यादव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. शिवपाल यादव का मानना है कि नरेश अग्रवाल BJP की मानसिकता रखते हैं.