तीसरी बार खिताब जीतने पर होंगी मुंबई इंडियंस की नजरें

Mumbai Indians will win the title for the third time

जैसा की आप सब को पता है कि आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी। इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के ऊपर सबकी नजरें होंगी। दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई की नजरें इस बार तीसरे खिताब पर होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अपने पूरे दमखम के साथ उतरेगी और टीम की नजरें सिर्फ ट्रॉफी पर ही होंगी। पहले तो रोहित शर्मा का चोट के कारण आईपीएल में खेलना पक्का नहीं था लेकिन अब खबरें हैं की रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं।

साल 2013 से टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने मुंबई को नई उंचाइयों पर पहुंचाया है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में मुंबई को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाया था। इस बार मुंबई की टीम बहुत मजबूत लग रही है। उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं। जिसमें बिग हिटर्स, मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाजी और टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज शामिल हैं।

रोहित के टीम में रहने से बल्लेबाजी को अतिरिक्त मजबूती मिलती है। रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल के सारे सीजन खेले हैं और वो अभी तक आईपीएल में 3874 रन बना चुके है। वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से भी सर्वाधिक 2977 रन बनाएं हैं। मुंबई की टीम के पास कीरोन पोलॉर्ड, जॉस बटलर, पार्थिव पटेल और अंबाती रायडू जैसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वही अगर गेंदबाजी की बात करें तो उनके पास मलिंगा और बुम्रा जैसे गेंदबाज हैं जो अपनी खतरनाक यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं।

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), निकोलस पुरण (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गोथम (विकेटकीपर), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस (विकेटकीपर), कुलवंत खेजरोलिया, कर्ण शर्मा, सौरभ तिवारी , एसला गुणरत्ने, मिशेल जॉनसन, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्क्लेनघन, श्रेयस गोपाल, सिद्धेश लाड, विनय कुमार, काइरान पोलार्ड, कृणाल पंड्या, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा, जगदीश सुचित, नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह, जितेश शर्मा, दीपक पुनिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.