राखी सावंत हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है या यूँ कह लीजिये उन्हें ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. हाल ही में आई ख़बरों के मुताबिक राखी सावंत ने संत वाल्मीकि समुदाय की भावनायों को चोट पहुंचाने पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश कोर्ट ने दे दिया है. जी हाँ राखी ने रामायण के रचयिता संत वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जरी हुआ है. इस बार राखी सावंत का बड़-बोलापन उन्ही पर भारी पड़ गया और भारी भी इतना पड़ की नौबत जेल जाने तक आ गयी है. पंजाब पुलिस इस समय राखी सावंत को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई रवाना हुई थी लेकिन वहां से उन्हें राखी के बिना ही आना पड़ा.
आपको बता दें कि राखी सावंत ने संत बाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इसके बाद पंजाब की लुधियाना कोर्ट ने राखी को 9 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन राखी उस दिन कोर्ट नहीं पहुंची थीं. एक लीडिंग न्यूज बेबसाइट के मुताबिक, राखी सावंत के कोर्ट के इस आदेश का पालन नहीं किया तो कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है.
ख़बरों के मुताबिक पंजाब पुलिस उनके यहाँ गयी भी लेकिन उन्हें वहाँ राखी के बिना ही आना पड़ा. शिकायतकर्ताओं ने राखी पर एक टीवी शो में वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस विवाद पर एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें राखी इस मामले पर माफी मांगती दिख रही है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होनी है.