देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पब में नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है इन पब में नशीले चीज़ों की बहुत डिमांड होती हैं. इन पब में बड़े-बड़े धनवान और स्टार्स का आना होता हैं. इस कार्रवाई में एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है कि मुंबई में होने वाली एंटी नारकोटिक्स कार्रवाई में नशीली पदार्थ में मिलावट का राज सामने आया हैं.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स की कार्यवाही से यह बात सामने आयी कि नशीलें पदार्थ के कमी और डिमांड के चलते इन में चरस, गांजा, एम जैसे नशीले पदार्थों की मिलावट कर बेचा जाता हैं.
नशीले पदार्थो में होने वाली मिलावट कुछ इस प्रकार हैं, गांजा में सूखी घास मिलाई जाती हैं और एम डी में फिटकिरी, अजिनोमोटो पॅरासिटामोल की मिलावट की जाती हैं. चरस में बूट पॉलिस तथा कोकेन में अजिनोमोटो कि मिलावट की मिलावट की जाती है. इसी तरह हर नशीले पदार्थों मिलावट की जाती हैं.
इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2017 से लेकर आज तक 11 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद कर केस भी दर्ज किये गए हैं इनमें 2 एम डी बनानेवाली फैक्ट्री पर करवाई कर बंद दी और जिसमें से 1 कर्नाटक और दूसरी पूना में थी.
[स्रोत- धनवंत मस्तुद]
Hello Phil Bhi,
We would like to bring in your kind attention the in appropriate usage of Word “GorakhDhandha” is used for Immoral activities in your portal.
Sir, Guru Gorakhnath is a yogic menifestation of Lord Shiva who appeared on mother Earth in Guru Swaroop. All the yogic powers of Lord Shiva are with Guru GorakhNath & we immensely believe Guru Gorakh as the “Supreme form” of Lord Shiva.
Associating Guru Gorakh with any Immoral activity as if it is a work of Lord Guru Gorakhnath is hate & disrespect word in the Glory of Lord Shiva.
Used such words even unintentionally hurts Religious sentiments of devotees & creates religious friction amongst common public.
We hope you would take this request in right spirit & modify the word with some other word & won’t promote negative word in social media going forward.
Om Namah Shivay..!!!
विश्व प्रताप गर्ग जी,
आपका मिशन या फिर जो भी कार्य हैं “गोरखधंधा” शब्द को लेकर वो बहुत ही सराहनीय हैं और बेशक ऐसे पूजनीय शब्दों का प्रयोग कही भी नहीं होना चाहिए. कुछ लिख भेज रहा हूँ शायद आप इनके लिए भी आवाज उठाएंगे और आशा करता हूँ कि जल्द ही ये शब्द किसी भी वेबसाइट या किसी कि नाम नहीं आएंगे और इस सम्बन्ध में मुझे आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा.
https://www.amarujala.com/india-news/cbi-software-programmer-ajay-garg-arrested-for-rigging-of-railway-ticket?pageId=1
Tum Ek Goorakh Dhanda Ho – Ustad Nusrat Fateh Ali Khan :
https://www.youtube.com/watch?v=mXY5-TK2sJ0