देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पब में नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है इन पब में नशीले चीज़ों की बहुत डिमांड होती हैं. इन पब में बड़े-बड़े धनवान और स्टार्स का आना होता हैं. इस कार्रवाई में एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है कि मुंबई में होने वाली एंटी नारकोटिक्स कार्रवाई में नशीली पदार्थ में मिलावट का राज सामने आया हैं.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स की कार्यवाही से यह बात सामने आयी कि नशीलें पदार्थ के कमी और डिमांड के चलते इन में चरस, गांजा, एम जैसे नशीले पदार्थों की मिलावट कर बेचा जाता हैं.
नशीले पदार्थो में होने वाली मिलावट कुछ इस प्रकार हैं, गांजा में सूखी घास मिलाई जाती हैं और एम डी में फिटकिरी, अजिनोमोटो पॅरासिटामोल की मिलावट की जाती हैं. चरस में बूट पॉलिस तथा कोकेन में अजिनोमोटो कि मिलावट की मिलावट की जाती है. इसी तरह हर नशीले पदार्थों मिलावट की जाती हैं.
इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2017 से लेकर आज तक 11 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद कर केस भी दर्ज किये गए हैं इनमें 2 एम डी बनानेवाली फैक्ट्री पर करवाई कर बंद दी और जिसमें से 1 कर्नाटक और दूसरी पूना में थी.
[स्रोत- धनवंत मस्तुद]