रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ ही एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। मुकेश अंबानी चीनी मूल के कारोबारी ली-का-शिंग को पीछे छोड़ इस पायदान पर पहुंचे हैं।ली-का-शिंग चीनी मूल के हॉंगकॉंग बिजनेसमैन है जिन्हे मुकेश अंबानी ने पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल कर लिया है। एशिया में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में प्रथम स्थान पर अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा हैं। अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा की नेटवर्थ इस समय 43.7 अरब डॉलर है।
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति:
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भारत में 1 साल में 12.1अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो कि एशिया के नंबर वन अमीर व्यक्ति जैक मा से भी अधिक है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि मुकेश अंबानी इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो जल्दी ही सबसे अधिक अमीर कारोबारियों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आ जाएंगे।
ली-शिंग की नेटवर्थ 33.5 अरब डॉलर है जिसमें 1 साल में 4.85 अरब डॉलर का भी इजाफा हो पाया है, वहीं अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा की नेटवर्क 43.7 अरब डॉलर है, जिसमें 1 साल में 10.4 अरब डॉलर का इजाफा हो सका है, जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1 साल में 12.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो कि दोनों से अधिक है।
जिओ ने बढाए शेयर :
जिओ के कारण रिलायंस के शेयर में काफी इजाफा देखने को मिला है, जियो फोन लांच होने के बाद से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में और भी इजाफा हो सकता है, इसके अलावा कंपनी की 90 प्रतिशत कमाई का स्रोत पेट्रोकेमिकल और रिफाइनिंग है।