छक्के आतिशबाजी हैं जो मनोरंजन को एकदिवसीय और टी -20 में जिंदा रखते हैं. वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल के नाम दर्ज है. लेकिन अगर स्ट्राइक रेट के लिहाज से देखें तो इनमें सबसे ऊपर एबी डीविलियर्स का नाम आता है. वनडे क्रिकेट में अब तक 17 बल्लेबाजों ने एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के जमाए हैं. तो आइए आपको वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
एबी डीविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज(149 रन, 44 गेंद, 16 छक्के):
एबी डीविलियर्स ने यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेली थी. दक्षिण अफ्रीका के बैट्समैन और ओडीआई साइड के मौजूदा कैप्टन एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में सबसे तेज 100 और सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था. एबी डीविलियर्स ने सिर्फ 44 गेंद में 149 रन बनाए थे. एबी ने अपने ऐतिहासिक पारी के दौरान 16 बड़े छक्के और 9 चोके मारे थे.
क्रिस गेल बनाम जिंबाब्वे (215 रन, 147 गेंद, 16 छक्के):
क्रिस गेल ने यह पारी जिंबाब्वे के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप के मैच में खेली थी. क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 16 छक्के और 10 चोके की मदद से 147 गेंदों में 215 रन बनाये थे. क्रिस गेल की 215 रन की पारी ओडीआई इतिहास में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया( 209 रन, 158 गेंद, 16 छक्के):
रोहित शर्मा ने इस मैच में एकदिवसीय मैचों में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया और शेन वॉटसन का एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोडा था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 383 रन बनाये थे. रोहित शर्मा ने मैच के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 16 छक्कों और 12 चौके के मदद से 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर के शतक (116) के बावजूद भारत ने इस मैच को 57 रनों से जीत लिया था.
शेन वाटसन बनाम बांग्लादेश(185* रन, 96 गेंद, 15 छक्के):
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जितने के लिए 229 रन चाहिये थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य बिना किसी मुश्किल के मात्र 26 ओवर में हासिल कर लिया था. वाटसन ने इस मैच में मात्र 96 गेंदों में 185 रनों की नाबाद खेली थी. इस पारी के दोरान शेन वाटसन ने 15 विशाल छक्के और 15 चौके मारे थे.
कोरी एंडरसन बनाम वेस्टइंडीज(131* रन, 47 गेंद, 14 छक्के):
एबी डीविलियर्स से पहले एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक मरने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम था. कोरी एंडरसन ने यह रिकॉर्ड इसी मैच में बनाया था. कोरी एंडरसन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 131 रन मात्र 47 गेंदों में बनाये थे और कोरी एंडरसन ने अपना शतक मात्र 100 गेंदों में बना डाला था. अपनी इस तुफानी पारी के दोरान कोरी एंडरसन ने 14 विशाल छक्के और 6 चौके मारे थे.