भारत के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया जिस पर शमी ने काफी दु:ख जताया मगर अब उनकी आफत बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि IPL को लेकर भी मोहम्मद शमी सकते में है.IPL की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा भी मोहम्मद शमी को झटका दिया जा सकता है क्योंकि सभी के खिलाफ विवाद बढ़ जाने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के संचालक बीसीसीआई के अधिकारियों से मिल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोलकाता के जाधवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
हसीन जहां की शिकायत पर जाधवपुर पुलिस स्टेशन है मोहम्मद शमी के खिलाफ चार अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गैर जमानती धारा 307, धारा 498 ए, धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है.
[ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के थे कई लड़कियों से नाजायज संबंध]
इस मामले में दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारी बीसीसीआई के अंतिम आदेश का इंतजार कर रहे हैं इसके बाद ही फ्रेंचाईजी कोई निर्णय ले सकेगी के मोहम्मद शमी IPL सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं. हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीआई द्वारा कानूनी फैसला लिए जाने के बाद ही शमी की वापसी का रास्ता साफ हो पाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए मोहम्मद शमी को 3 करोड रुपए में रिटेन किया था मगर विवाद सामने आए 4 दिन हो चुके हैं और इस दौरान मोहम्मद शमी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं जहां एक तरफ उनके फैंस आलोचना कर रहे हैं तो वहीं बीसीसीआई ने भी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं किया है.