भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक तरफ जहां मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत के महारथियों का साथ भी उन्हें मिल रहा है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जादवपुर पुलिस स्टेशन में मोहम्मद शमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.इन मुश्किलों में मोहम्मद शमी का साथ देने माही भी सामने आए उन्होंने मोहम्मद शमी को एक शांत स्वभाव का आदमी बताते हुए कहा कि मोहम्मद शमी अपने वतन से कभी भी गद्दारी नहीं कर सकते उनका नाम किसी जोड़ना सही नहीं होगा हालांकि उनकी निजी जिंदगी में हमें कोई कमेंट नहीं करना चाहिए यह उनका आपसी मामला है.
शमी का साथ देते हुए उनकी पत्नी हसीन जहां के पिता ने भी मोहम्मद शमी को एक शांत स्वभाव का इंसान बताया. हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन मैं मीडिया से बात करते हुए बताया कि शमी और हसीन जहां के बीच के झगड़े का उन्हें कुछ मालूम नहीं था यह सब उन्हें मीडिया से पता चला है और शनि का साथ देते हुए मोहम्मद हसन ने भी यही कहा है कि उनकी जिंदगी की बात शमी और हसीना ही बता सकती.
उधर जाधवपुर पुलिस ने भी बीसीसीआई को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें मोहम्मद शमी के बारे में पूछा गया है. BCCI द्वारा मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाने के बाद आईपीएल भी शमी के लिए एक चिंता बनता जा रहा हैं.